INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लठामार होली की तैयारियां शुरू

लठामार होली की तैयारियां शुरू 

 

संवाददाता पंकज सिंह

 

मांट - विगत वर्षों से कस्बा नौहझील में चली आ रही लट्ठमार होली की तैयारियां श्री राधा श्यामसुंदर मंदिर में शुरू हो गई है। नौहझील की लठामार होली को देखने दूरदराज के लोग एकत्रित होते हैं और लट्ठमार होली का आनंद लेते हैं ।

लट्ठमार होली के अध्यक्ष विनोद प्रधान ने बताया कि विगत वर्षों की भांति भी इस वर्ष भी कस्बा नौहझील में लट्ठमार होली का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद प्रधान ने फूलों की होली एवं लठमार होली में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की है ।

वहीं दूसरी ओर मंदिर के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर चंद शास्त्री ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से लठमार होली की तैयारियां शुरू कर दी गई है । मंदिर प्रांगण में ही अभ्यास कराया जा रहा है । आगे जानकारी देते हुए शास्त्री जी ने बताया कि इस बार होली का कार्यक्रम 28 फरवरी को होगा । कार्यक्रम में राधा कृष्ण की होली , राधा कृष्ण नृत्य एवं नगर में जगह-जगह निर्धारित चौकों पर हुरियारे एवं हुरियारिनों का होली का कार्यक्रम होगा ।

इस दौरान पूरन पाठक , ईश्वर चंद पाठक , आंसू पाठक , जैकम पाठक , अनिल शर्मा , नारायण गुप्ता , बबलू पाठक , पारी पाठक , मूलचंद पाठक , रामवीर लवानिया , जवाहर कटारा , विजय पाठक , संतोष कटारा , राहुल पाठक , नीतू पाठक , पंकज पाठक , जगन्नाथ पाठक , संजू दूधिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।