500 किमी दूर तैयार हुए कबाब की 30 मिनट में गुरुग्राम में डिलीवरी
कस्टमर ने Zomato पर ठोका केस
500 किलोमीटर दूर लखनऊ में तैयार किए कबाब 30 मिनट में गुरुग्राम पहुंच गए। यह बात जोमैटो से कबाब ऑर्डर करने वाले कस्टमर को हजम नहीं हुई। तो उसने जोमैटो कंपनी के खिलाफ केस ठोक दिया। दरअसल गुरुग्राम के सौरव मल्ल ने लखनऊ के कबाब ऑर्डर किए थे। उसके ऑर्डर करने के 30 मिनट बाद ही फ्रेश कबाब उसके दरवाजे के बाहर आ गए। इसके बाद उसने जोमैटो लेजेंड्स के ऊपर लीगल केस कर दिया है। बता दें कि इस डिलीवरी कंपनी में दावा किया जाता है कि वो देश के कई हिस्सों के नामी-गिरामी रेस्तरां से गर्म और ताजा खाना उपलब्ध कराती है। सौरव की इस याचिका पर साकेत की स्थानीय अदालत ने पिछले महीने जोमैटो को समन जारी किया था।