INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लुहारी गांव की गौशाला में ग्राम प्रधान कपिल दांगी पहलवान जी के प्रयासों से मेरठ स्थिति सुभारती हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया

लुहारी गांव की गौशाला में ग्राम प्रधान कपिल दांगी पहलवान जी के प्रयासों से मेरठ स्थिति सुभारती हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल की ओर से पहुचें डॉ युक्ति अग्रवाल (नेत्र विभाग),डॉ दीपांकर मजूमदार (मेडिसन विभाग),डॉ अमीषा खुराना (त्वचा विभाग) ,डॉ पारुल गिरहोत्रा (स्त्री रोग),डॉ व्योम स्वामी (नाक,कान,गला),डॉ गौरव तनेजा (हड्डी विभाग) ,डॉ तान्या वत्स (दांत रोग) ,डॉ अदिति सिंघल (दांत रोग) ,डॉ इतिका जैन (दांत रोग) , आकाश चौधरी ,सिद्धांत चौधरी,सोहनपाल ,डॉ पूजा ,डॉ अन्शी ,डॉ मंजू ,विमल सिंह,मुख्तार सिंह ने रोगियों का परीक्षण किया । इस आयोजित कैम्प में 750 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाईया दी गई ।

कपिल प्रधान जी ने नेत्र रोगियों को जानकारी दी कि इस शिविर के माध्यम से सुभारती अस्पताल में मोतियाबिंद का इलाज बिल्कुल फ्री किया जाएगा ।

शिविर के आयोजक ग्राम प्रधान कपिल पहलवान जी ने सर्जरी विभाग के डॉ. अनुराग तोमर व सुभारती अस्पताल की ओर आने वाले सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया.

कैम्प के सफल आयोजन में मास्टर ओमप्रकाश, अपिल, देवेन्द्र ,संजय ,खुशीराम ,प्रेमपाल ,अमित ,

अंकित ,रितिक,भारत ,अंजुल ,जयपाल,पंकज, मनोज ,नीरज व गौशाला के चेयरमैन,मेंबर ,कर्मचारी व सभी ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग रहा ।