INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद के हरसोल में रामदेवपीर का ज्योत पाठ हुवा जिले के सांसद शोभनाबेन बारैया उपस्थित रहे

तलोद के हरसोल में रामदेवपीर का ज्योत पाठ हुवा जिले के सांसद शोभनाबेन बारैया उपस्थित रहे

हरसोल में रामदेवपीर का ज्योतपाठ हुआ           

इस अवसर पर तलोद के हरसोल में बाबा रामदेवपीर महाराज के 108 ज्योत का ज्योतपाठ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर 108 भक्तिनंदगिरि बापू, चैतन्य महाराज, गोगाधाम-गारुड़ी सहित संत-महंतों उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले की सांसद शोभनाबेन बारैया,पर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया, भाजपा अध्यक्ष कनकसिंह झाला एवं स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भजनिकाओं द्वारा गाए गए भजनों की धुन में शामिल हुए और दर्शन एवं प्रसादी का लाभ उठाया। जीतूभा राठोड साबरकाठा गुजरात