INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मदद लेने एवं देने से आनंद का होता हैं संचार - अपर कलेक्टर श्री सिंघाड़े

मदद लेने एवं देने से आनंद का होता हैं संचार - अपर कलेक्टर श्री सिंघाड़े |

आनंद विभाग का अल्प विराम कार्यक्रम सम्पन्न |



 खंडवा / जब हम शांति से रहते हैं तो हमें आनंद की अनुभूति होती है और दूसरा जब हम किसी की निःस्वार्थ भाव से किसी की मदद करते हैं और किसी की समस्या का समाधान कर देते हैं तो मन में हमें संतोष होता है और यह संतुष्टि का भाव हमारे अंदर आनंद का संचार करता है। हमारे जीवन में सैकड़ों लोगों ने हमारी मदद की है। जब उनको याद करते हैं तो कृतज्ञता का भाव जागृत होता है। दूसरों की मदद के लिए हमें भी प्रेरित करता है। इसी से हमारे जीवन में आनंद आ सकता है। यह विचार अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में आयोजित अल्पविराम कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला की उपस्थिति में हुआ |



 कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान का वीडियो दिखाया गया संस्थान के स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री जितेश श्रीवास्तव ने आनंद की और सत्र से शुरुआत की। इस दौरान तीन प्रश्न दिए आनंद क्या है, आनंद कैसे बढ़ता है और कैसे घटता है इस पर सभी प्रतिभागियों ने अपनी बात रखी। अपने-अपने तरीके से आनंद को परिभाषित किया। किसी ने आज की सुबह को अपने लिए आनंद दायक बताया, तो किसी ने पक्षियों की चहचहाहट, तो किसी ने कल कल बहते नदी के जल को ही आनंद देने वाला बताया। हर एक ने कहा कि उनके लिए आनंद का अलग अलग पैमाना है और वह अलग अलग तरीके से आनंद की अनुभूति करते हैं।



 इस दौरान श्री जितेश श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को आनंद की जड़ की और ले जाते हुए दो प्रश्न दिये, जिसमें पहला जीवन में मेरी किस किस ने मदद की और मैंने किन-किन लोगों की मदद की। इसके बाद शांत समय में सभी ने प्रश्नों के उत्तर शेयरिंग के माध्यम से रखें। मास्टर ट्रेनर श्री गणेश कानड़े ने अल्पविराम का महत्व बताते हुए उनके जीवन में अल्पविराम से परिवर्तन की स्टोरी बताई। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर श्री नारायण फरकले ने भी फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से अल्प विराम एवं शांत समय लेकर खुद के जीवन में परिवर्तन की कहानी बताई। अंत में सभी ने अल्पविराम को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

दिनेश सोनगरा खंडवा