नमस्कार जय हिंद,
खबर सीधी:मध्यप्रदेश के सीधी जिला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटपरा में धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी 2024 में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह!
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के,के,तिवारी सीधी,जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह चौहान, एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित कई अन्य राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित रहे एवम विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर दिनेश प्रताप सिंह चौहान,तथा वर्तमान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवम शिक्षिकाएँ सहित ग्रामीण लोग सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे ,इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री के,के,तिवारी एवम श्री मनोज सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में देश के उन सभी सहीदो को नमन करते हुए याद किए एवम देश प्रेम ,राष्ट्र हित की बाते कही साथ ही कहा की ये आजादी हम सबको बहुत बड़े त्याग एवम बलिदान के बाद मिली है इसके लिए देश के हजारों लाखों देश प्रेमियों देश भक्तो ने साहस और संघर्ष करते हुए अंग्रेजो से लोहा लेकर अपने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए इसके बाद देश को आजादी मिली जिसे हर वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है!
साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए!👉रिपोर्ट :डॉक्टर वी, डी,सिंह के साथ टी,पी,मिश्रा दिल्ली क्राइम नियूज सीधी!