*उ प्र जिला महराज गंज के बरवा चमईनिया पोस्ट-पकड़ी मे कंपाईन से कटे गेहूं को दूसरे मशीन से कटाई करके भूसा बना दिया जाता जिससे गेहूं के अवशेष को खेत में किसान को जलाना नहीं पड़ता*
*आर एन सिंह/ महराजगंज* मे कंपाईन से गेहूं के फसल की कटाई चल रही है। इस कटाई में काफी गेहूं के तना और भूसा खेत में बिखर जाते जिसे किसान उसे जला देते थे। जिससे काफी प्रदूषण फैलता था, लेकिन अब इसको दुसरी मशीन से पूरे जड़ से काट कर भूसा बनाकर टाली मे जमा कर लेता। उसमे से जो गेहूं निकलता किसान को दे देते और भूसा ट्रैक्टर मशीन वाले ले लेते। इस प्रक्रिया में किसान का एक पैसा खर्च नहीं लगता और उल्टे किसान को गेहूं मिल जाता।दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन और महमूद आलम ने पूरी तरह से इस तकनीक को रिकार्ड करके दिखाया और बताया, जो काफी सराहनीय योग्य है।
उ प्र जिला महराज गंज के बरवा चमईनिया पोस्ट-पकड़ी मे कंपाईन से कटे गेहूं को दूसरे मशीन से कटाई करके भूसा बना दिया जाता जिससे गेहूं के अवशेष को खेत में किसान को जलाना नहीं पड़ता
Genral
17/04/2023 04:01 AM 437
X