INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महाराजा शूर सैन सैनी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

महाराजा शूर सैन सैनी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

आज दिनांक 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को रामलीला जिला मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सैनी संगठन मुजफ्फरनगर के तत्वधान में आज महाराजा शूर सैन सैनी जयंती एवं छात्र-छात्राओं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया सैनी समाज की विभिन्न हस्तियां उपस्थित रहे 



मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे हवन यज्ञ हुआ , जिसमें संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चंद सैनी अपनी पत्नी के साथ रहे 

DAV कॉलेज के प्रोफेसर डॉ महावीर सिंह एवं मुरारी लाल जी ने इस कार्यक्रम में सैनी समाज के नेता राजनेता एवं ख्याति प्राप्त व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि के रुप में माननीय जसवंत सैनी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , पूर्व विधायक खतौली विक्रम सैनी , श्रीमती राजकुमारी सैनी , श्रीमती अंजू अग्रवाल चेयरमैन नगरपालिका मुजफ्फरनगर , यशपाल सिंह सैनी , श्रीमती अनिता सैनी , डॉ मंजीत सैनी , पवन सैनी , पूर्व विधायक कड़वा हरियाणा , राजू सैनी ,आदि ने अपने विचार रखे तथा समाज में फैली कुरीतियां अंधविश्वासों को त्याग कर समाज में शिक्षा पर जोर देने पर अपने अपने विचार रखे तथा मेधावी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया , संचालन डॉक्टर शीशपाल सैनी एवं सतेंद्र सैनी , राजू सैनी ने किया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सैनी संगठन के अध्यक्ष सुभाष चंद सैनी ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया , कार्यक्रम में विशेष रूप से महेंद्र सैनी, दिल्ली क्राइम नेशनल एनजीओ सदर मुजफ्फरनगर तहसील प्रमुख सत्येंद्र सैनी , पदम सिंह सैनी , कोमल सैनी , संजय सैनी , सोमनाथ सैनी , शेखर सैनी , दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर निखिल सैनी , नीलम सैनी , क्रांतिकारी शालू सैनी , शुभम सैनी , कुलदीप सैनी , नीलम सैनी रवि शंकर सैनी

सैनी समाज के हजारों सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे