INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महराजगंज, के घुघली नगर पंचायत के मेन रेलबे क्रासिंग पर ट्रैफिक जाम के वजह से पब्लिक परेशान

महराजगंज, के घुघली नगर पंचायत के मेन रेलबे क्रासिंग पर ट्रैफिक जाम के वजह से पब्लिक परेशान।

 

आज महराजगंज, घुघली नगर पंचायत के मेन रेलवे क्रासिंग पर ट्रैफिक इतना ज्यादे था कि लोग परेशान थे जो लोग पैदल थे वे भी जाम के वजह से फसें थे किसी तरह से बाहर निकल रहे थे लेकिन दो पहिया वाहन चालक तो दोनों तरफ से जाम लगा रखे थे और चार पहिया वाहन का भी काफी लंबा लाइन लगा था अगर वहां पर घुघली चौकी के स्टाफ रेलवे फाटक के दोनों तरफ डियुटी लगा होता तो शायद इतना भीड़ नहीं होता यहां पर लगभग दो घंटे तक रहा यहां पर हर दिन ऐसा ही ट्रैफिक देखने को मिलता है यहां पर काफी दिनों से ओवर ब्रिज बनवाने का मांग किया जा रहा है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हो पाया।

महराजगंज घुघली से राजाराम गुप्ता