INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भगवती सरस्वती विद्या मंदिर में महाराणा प्रताप जयंती मनाई

भगवती सरस्वती विद्या मंदिर में महाराणा प्रताप जयंती मनाई 

 

आज दिनांक 9 मई 2025 को भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई । मुख्य वक्ता श्रीमती कविता जी ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए ,प्रताप जी का जीवन परिचय ,वीरता ,कुशलता ,रणनीति शासनकाला आदि से अवगत कराते हुए ,सुंदर कविता-
" दे दूं अकबर मेवाड़ तुझे,
 हरगिज़ मुझको स्वीकार नहीं,
 जो शीश झुका दे राणा का
 ऐसी कोई तलवार नहीं।।
 पंक्तियों के साथ सभी को भाविभोर कर दिया। कक्षा 11 की छात्रा कशिश ने महाराणा प्रताप पर बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी ने महान योद्धा को शत-शत नमन करते हुए , उनके जीवन से सीख लेते हुए ,अपने आचरण में ढालनें का आग्रह किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य - बंधु बहनों के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी