*प्रतापगढ़*
पत्रकार सूरज सोनी
दिल्ली क्राइम प्रेस✍️✍️✍️
*आज दिनांक 8 मार्च 2024* महाशिवरात्रि पर्व पर देवघाट महोत्सव बाबा बलुकेश्वर नाथ भरत धाम देवघाट मोहनगंज प्रतापगढ़ में भब्य मेले का आयोजन किया गया है *पुलिस प्रशासन* के साथ मिलकर *जिला अपराध निरोधक कमेटी* के टीम सहयोग करते हुए
मेले में उपस्थित *CO सिटी शिव नारायण वैस* , *मोहनगंज चौकी इंचार्ज राकेश कुमार भदोरिया तथा जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रतापगढ़ के सचिव श्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव* जी अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रहे
जिला अपराध निरोधक कमेटी *प्रतापगढ़ से सचिव सुजीत कुमार श्रीवास्तव,समसुद्रदीन यातायात प्रकोष्ठ प्रभारी, सिराजुद्दीन थाना कमेटी प्रभारी.उदय राज पटेल*,राहुल सिंह, पन्नालाल सरोज, कुणाल राव, महेंद्र पटेल,अनुज कुमार, मदन मोहन,अनिल कुमार,अतुल कुमार अजीमुद्दीन,आकाश ,आदर्श,सरोज रवि कुमार सरोज अ सेनोवर अली, आदि लोग मौजूद रहे