महात्मा ज्योतिबा फूले एवं सावित्रीबाई फुले का अपमान नहीं सहेंगे,सैनी समाज
आज फिर जिला-दौसा के सोनंदा भूमि पर लगा रखी महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की मूर्ति पर बुलडोजर चलकर एक बार फिर माली (सैनी) समाज सहित, अति पिछड़े, दलित, शुद्र समाजों एवं देश की महिलाओं की अस्मिता एवं स्वाभिमान पर सरकार और प्रशासन के द्वारा वार कर अपमानित किया गया है।
शिक्षा का अधिकार दिलाने वाले महान समाज सुधारक महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले का यह अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माली सैनी महापंचायत संगठन से युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव हेमन्त सुमन ने कहा कि सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि एवं सरकारी नुमाइंदों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि आज जिस जगह बैठे हो वह महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की देन है और इस घटना की कड़े शब्दो मै निंदा भी की। साथ ही" प्रशासन से मांग करते हैं कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की मूर्ति को पुनः उसी जगह सम्मान सहित स्थापित करे।
संवाददाता निखिल सैनी