महावीर इंटरनैशनल चेन्नई द्वारा महावीर जैन संघ के सहयोग से निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन
महावीर इंटरनैशनल चेन्नई द्वारा अडयार तिरुवन्मीयुर जैन संघ के सहयोग सें 10 अप्रैल रविवार को अड़ यार शास्त्री नगर वेलफेयर असोसियेशन चेन्नई 20 के प्रांगण मे नीशुल्क लगाए गए नेत्र जाँच में अग्रवाल हॉस्पिटल की टीम ने 156 लोगो की आँखो की जाँच की जिनमे से 8 जनों की आँखो में मोतियाबिंद पाया गया, जिनको सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।साथ ही जाँच में आँखे कमज़ोर पाई जाने के कारण 66 लोगों को चश्मे बनाकर दिए जाएँगे। आँखो की दवा ड्राप्स निःशुल्क दी गई।51 जनो को मधुमेह और रक़्तछाप का परीक्षण किया गया। शिविर में ज़रूरतमंद लोगों को श्रवण यंत्र, क़मर पट्टा, सर्वाइकल कालर, घुटने के मौजें, आयुर्वेदिक पैनबाम ,दिए गए। शिविर में निरंजन सोलंकी, हीरालाल कोठारी, महेन्दर-गुणवंतीबाई पगारिया, देवराज लूणावत, आनंदआर्या, लीलाबाई संचेती आदि का सहयोग रहा।
संवाददाता :- निखिल सैनी