INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महावीर इण्टरनेशनल चेन्नई संस्था द्वारा एक्यूप्रेशर शिविर का किया गया आयोजन

महावीर इण्टरनेशनल चेन्नई संस्था द्वारा 6 मई सें 11 मई तक एस एच जी तेरापाँति भवन ट्रिप्लीकेन में एक्यूप्रेशर शिविर का हुआ आयोजन।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। महावीर इंटर नेशनल चेन्नई द्वारा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट के साथ एस.एच.जीं. तेरापंथ भवन 38/50 सिंगराचारी स्ट्रीट ट्रिप्लिकेन चेन्नई 600005 के प्रांगण में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर, सूजोक, मैग्रेट, वाइब्रेशन, शिविर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगड़ (राजस्थान ) के थेरापिस्ट चिकिस्थक रवींद्रकुमार, जयसिंग, आकाश शर्मा, देवेंद्र भादेरवाल, के आर चौधरी के टीम द्वारा अस्थमा, शुगर, मोटापा, कमरदर्द, थाराटाईस, हाथ -पॉव, में सूजन, सूनापन रहना, जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल दर्द, अर्थराइटीज, एसे कई बीमारियों का इलाज निशुल्क किया गया ।प्रतिदिन क़रीबन 70-80 लोग इलाज के लिए आकर लाभ लिया। 6 दिन के अन्तर्गत 500 लोगो का इलाज हूँवा ,सभी लोग के द्वारा (बुज़र्घ, लेडीज, नव जवान, बच्चे) सुबह से शाम तक इलाज का लाभ लीया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष निरंजन सोलंकी, सचिव हीरालाल कोठारी, अपैक्स के पर्यावरण उपाध्यक्ष ललित रांका, ऑय कैम्प अध्यक्ष प्रवीण छाजेड, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कटारिया, सुरेश संचेतीं, गौतम सेठिया, राज़ेश सुराणा, इन्दिराबाई सोलंकी, उषा खिवसरा, महेंद्र बोहरा, कमलेश् बाफ़ना, पदम मुथा, जवंतराज भंडारी, शांतिलाल गुगलिया, रणजीत बाफ़ना, आदि का भरपूर सहयोग रहा। समापन समारोह में सभी थेरापिस्ट चिकित्सक को प्रमाण पत्र व माला, शाल द्वारा व भेंट सें सम्मानित किया गया ।