महावीर इंटरनेशनल सेवा चिकित्सा मैं प्रथम स्थान महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर को प्राप्त हुआ।
महावीर इंटरनेशनल नई दिल्ली द्वारा आयोजित सेमिनार मुख्य अतिथि दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्रीमान सुधीर कुमार जी जैन अध्यक्षता अशोक कुमार जी जैन अलंकार फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दीप प्रचलित एवं प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस अवसर पर सेवा चिकित्सा का राष्ट्रीय पुरस्कार शाखा शिवगंज सुमेरपुर को मिला इस अवसर पर सिरोही जालौर जॉन के अध्यक्ष अनिल जैन एवं शाखा अध्यक्ष माधव दत्त दवे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सेवा चिकित्सा वर्ष 2024- 25 मैं सि एस आर के तहत राइट्स कंपनी एवं कौनकोर कंपनी द्वारा आयोजित कैंप को शाखा द्वारा कुल 65 कैंप लगाए गए जिसमें 42 कैंप आदिवासी क्षेत्रों में लगाए गए जहां पर चिकित्सा सेवा की भारी कमी रहती है| कुल 14800 लोगों की आंखों की जांच की गई 12300 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया 140 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन 8400 लोगों को निशुल्क दवाई वितरण की गई कुल 850 ई सि जी जांच की गई 1480 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच की गई 1650 लोगों की डायबिटीज जांच की गई।शाखा शिवगंज सुमेरपुर को सेवा चिकित्सा में प्रथम स्थान का पुरस्कार लेकर आने पर जोनल अध्यक्ष अनिल जैन एवं शाखा अध्यक्ष माधव दत्त दवे का स्वागत अभिनंदन किया गया शाखा सदस्यों में हर्ष की लहर इस अवसर पर शाखा सचिव का सि.ए पंकज जैन घोड़ावत,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,सि.ए मुकेश परमार,हीरालाल पालीवाल,राजेश जैन,एडवोकेट महेंद्र गहलोत,दीपक गोयल,नरेश सांखला ,पंकज अग्रवाल, क्षितिज मेवाड़ा,दीपक अग्रवाल,भूपेंद्र सिंह दुआ, हिम्मत भार्टी, वीराविग संगीता जैन,पुष्पा भाटी,स्वाति अग्रवाल ,स्वाति जैन,निक्षिता दवे ,जसमीत कौर ,वीणा गहलोत आदि ने भव्य स्वागत किया। महावीर इंटरनेशनल सेवा चिकित्सा मैं प्रथम स्थान महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर को प्राप्त हुआ।महावीर इंटरनेशनल नई दिल्ली द्वारा आयोजित सेमिनार मुख्य अतिथि दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्रीमान सुधीर कुमार जी जैन अध्यक्षता अशोक कुमार जी जैन अलंकार फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दीप प्रचलित एवं प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस अवसर पर सेवा चिकित्सा का राष्ट्रीय पुरस्कार शाखा शिवगंज सुमेरपुर को मिला इस अवसर पर सिरोही जालौर जॉन के अध्यक्ष अनिल जैन एवं शाखा अध्यक्ष माधव दत्त दवे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सेवा चिकित्सा वर्ष 2024- 25 मैं सि एस आर के तहत राइट्स कंपनी एवं कौनकोर कंपनी द्वारा आयोजित कैंप को शाखा द्वारा कुल 65 कैंप लगाए गए जिसमें 42 कैंप आदिवासी क्षेत्रों में लगाए गए जहां पर चिकित्सा सेवा की भारी कमी रहती है| कुल 14800 लोगों की आंखों की जांच की गई 12300 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया 140 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन 8400 लोगों को निशुल्क दवाई वितरण की गई कुल 850 ई सि जी जांच की गई 1480 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच की गई 1650 लोगों की डायबिटीज जांच की गई। शाखा शिवगंज सुमेरपुर को सेवा चिकित्सा में प्रथम स्थान का पुरस्कार लेकर आने पर जोनल अध्यक्ष अनिल जैन एवं शाखा अध्यक्ष माधव दत्त दवे का स्वागत अभिनंदन किया गया शाखा सदस्यों में हर्ष की लहर इस अवसर पर शाखा सचिव का सि ए पंकज जैन घोड़ावत, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, सि ए मुकेश परमार ,हीरालाल पालीवाल, राजेश जैन, एडवोकेट महेंद्र गहलोत, दीपक गोयल, नरेश सांखला ,पंकज अग्रवाल, क्षितिज मेवाड़ा, दीपक अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह दुआ, हिम्मत भार्टी, वीराविग संगीता जैन, पुष्पा भाटी, स्वाति अग्रवाल ,स्वाति जैन ,निक्षिता दवे ,जसमीत कौर ,वीणा गहलोत आदि ने भव्य स्वागत किया।महावीर इंटरनेशनल सेवा चिकित्सा मैं प्रथम स्थान महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर को प्राप्त हुआ।।
प्रकाश चंद्र भीलवाड़ा राजस्थान