महराजगंज, घुघली नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 में सार्वजनिक शौचालय का हालत खराब घुघली नगर कि जनता परेशान।
घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में एक सुलभ शौचालय का निर्माण काफी पहले हुआ है जो आज उस शौचालय का स्थिति काफी खराब है उस वार्ड के लोगों ने बताया कि यह समस्या काफी दिनों से है शौचालय कि टंकी पूरी तरह से भर चुका है जिसके कारण इस वार्ड में रहने वाले लोगों को बदबू में रहना पड़ रहा है ऐसे ही बहुत सारा समस्या है जैसे शौचालय के छत से पानी टपकना, उसके बाहर नाली का ढक्कन टूटना, शौचालय का शीट टूटना, फर्श टूटना, दरवाजा टूटा हुआ, शौचालय में टोटी नहीं है वहीं पर टैक्सी स्टैंड है यात्री टैक्सी से उतर कर शौचालय में जाते हैं लेकिन बदबू के कारण वापस हो जाता है और में रोड पर बाथरूम करने को बाध्य होता है यही हाल जो भी पैसेंजर ट्रेन से आता अगर उसको महराजगंज जाना है तो टैक्सी के लिए यहीं पर आता है वह भी मजबूर हो कर शौच करने के लिए रोड पर बैठने के लिए मजबूर हो जाता है यह सुलभ शौचालय मेंन रोड पर होने के वजह से नगर पंचायत के जो भी अधिकारी इस रास्ते से अधिकारी आता है देखकर चला जाता है इसका साफ सफाई करवाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।
महराजगंज, घुघली से पलटू मिश्रा कि रिपोर्ट।