INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर थाना खतौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 3 लाख की गुम हुई ज्वैलरी 48 घंटे में बरामद

मुजफ्फरनगर थाना खतौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 3 लाख की गुम हुई ज्वैलरी 48 घंटे में बरामद

थाना खतौली पुलिस ने तेजी और सतर्कता का परिचय देते हुए व्यापारी के खोए हुए करीब 3 लाख रुपये की ज्वैलरी से भरे दो थैले महज 48 घंटे में बरामद कर उन्हें वापस सौंप दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 मार्च 2025 को संजय कुमार जैन,निवासी बिद्दीबाड़ा,खतौली,अपनी ज्वैलरी लेकर ई-रिक्शा से सफर कर रहे थे। घर पहुंचने पर उन्हें अहसास हुआ कि उनके दो थैले, जिनमें करीब तीन लाख रुपये की ज्वैलरी थी,ई-रिक्शा में ही छूट गए हैं। घबराए संजय कुमार जैन ने तुरंत थाना खतौली पुलिस को इसकी सूचना दी। सीसी टीवी फुटेज से मिली सफलता,घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी माध्यमों से ई-रिक्शा और बैग की तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद 26 मार्च को पुलिस को सफलता मिली और दोनों थैले बरामद कर व्यापारी को सौंप दिए गए।


पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना
ज्वैलरी वापस मिलने पर संजय कुमार जैन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता और तत्परता की वजह से उनका कीमती सामान सुरक्षित वापस मिल गया।


रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी