मंडलेश्वर में विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया
लोगो ने पी एम सी एम को धन्यवाद दिया
दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नि प्र) नगर में विकास यात्रा का शुभारंभ नगर परिषद कार्यालय से यात्रा के नोडल अधिकारी पी डब्ल्यू डी कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार जिला खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा बस स्टैंड वाचनालय से एम जी रोड किटन बाजार जेल रोड होती अम्बेडकर चौराहे पर समाप्त हुई यात्रा का हर वार्ड में स्वागत किया गया सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों ने सरकार का आभार माना और देश के पी एम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया ।यात्रा में वरिष्ठ भजपा नेता सतीश चंद्र मोयदे मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत रोकड़े नवीन कुमार अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि डॉ अमित पाटीदार ,रीतेश रोकड़े नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाडगे,मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर महामंत्री संदीप हिरवे, मंडल मंत्री दीपक सिंह तोमर, व्यापारी संघ अध्यक्ष विजय पाटीदार, ब्रम्हदत्त चौहान, समीर जैन, श्रीमती मंजुला मेवाडे जया वर्मा मीडिया प्रभारी भरत राठौड़ व दुर्गेश कुमार राजदीप सहित अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।आभार सी एम ओ शिवजी आर्य ने माना ।