उत्तर प्रदेश के तरबगंज में सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज मैं भाजपा सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी,पार्टी के एक्स प्रभारी हरदोई बीजेपी से राकेश शुक्ला जी के सुपुत्र,समर्थ शुक्ला के तिलक महोत्सव पर पहुंच कर आशीर्वाद दिया। और जनसभा को संबोधित किया। वहां पर उन्हें जनता का भरपूर स्नेह और समर्थन मिला,उन्होंने दिल्ली की जीत पर समस्त उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया।
भाजपा सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। कहा कि वह सिर्फ भ्रम फैलाते हैं। अरविंद केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में डॉ.भीमराव आंबेडकर की फोटो निकाली नहीं गई है बल्कि सबसे ऊपर लगाई है। दिल्ली में भाजपा ने ही डॉ.भीमराव आंबेडकर स्टडी सेंटर बनवाया है। कहा कि केजरीवाल लोगों में सिर्फ भ्रम फैलाते हैं।