घुघली / महराजगंज |
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने घुघली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बंसपार मिश्र में मनरेगा अंतर्गत बने खेल मैदान, पार्क, ग्राम सचिवालय तथा मानसरोवर का शिलान्यास किया. ग्राम्य विकास राज्यमंत्री बांसपार मिश्र महोत्सव के योगेश्वर स्मारक हस्तकंदुक प्रतियोगिता के स्वर्ण जयंती के अवसर पर यहां पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत बने खेल मैदान,पार्क, मानसरोवर तथा ग्राम सचिवालय का शिलान्यास किया तथा उसके बाद राज्यमंत्री ने योगेश्वर स्मारक हस्तकंदुक प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया. राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना चन्द्रा भी उपस्थित रहीं इस दौरान लगातार खिलाड़ियों के हौसले बढ़ा रहीं थीं. कार्यक्रम में भाजपा के कद्दावर नेता पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास भी मौजूद रहे |
राज्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जिसके वजह से प्रदेश में काफी तेजी से विकास हो रहा है. मोदी सरकार की जमकर तारीफ किया तथा उन्होंने कहीं कि पहले हमारी बहन,बेटियां खुले में जाती थी जिसके लिए उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था.परंतु मोदी सरकार ने हर घर में शौचालय बनवा दिए जिससे कि किसी को भी अब बाहर नही जाना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि पहले के सरकारों में केंद्र से सौ रुपया भेजा जाता है तो जनता तक 15 रुपए पहुंचते थे लेकिन मोदी सरकार ने सीधा लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने का कार्य किया अब सौ का सौ रुपया आम जनता को मिलता है. योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार जैसे मामले सामने आते थे लेकिन प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद हमारी बहन बेटियां खुले में आ जा सकती हैं उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं लगता है |
आज गांव गांव में खेल मैदान बन रहा है जिससे की हर गांव से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. हर गांव में ग्राम सचिवालय बन रहा है लेखपाल और सचिव उसी ग्राम सचिवालय में सप्ताह में दो दिन बैठेंगे जिससे की ग्रामीणों की समस्या का समाधान अब गांव में ही हो जाएगा किसी भी आम नागरिक को ब्लॉक और तहसील का चक्कर नही लगाना पड़ेगा. आगे उन्होंने कहा कि पार्क बनने से लोगों को टहलने और बैठने का एक उत्तम स्थान मिलेगा जहां लोग सुबह शाम टहल सकेंगे. मानसरोवर के आस पास पेड़ पौधा लग रहा है जिससे की गांव के लोगों को स्वच्छ हवा मिलेगा बीमारी का खतरा कम होगा. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एपीओ सौरभ चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
महराजगंज से पल्टू मिश्रा दिल्ली क्राइम प्रेस की रिपोर्ट |