मंसूरपुर चीनी मिल में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी ड्रिल का हुआ आयोजन।
निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के चलते अग्निशमन विभाग ने सम्पूर्ण जनपद में अग्निदुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया हुआ है। जिस क्रम में आज दिनांक 19 अप्रैल को अग्निशमन विभाग ने धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट- मंसूरपुर में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर की टीम एवं चीनी मिल के अग्निशमन दस्ता द्वारा आग (टारगेट) को कंट्रोल किया गया, मॉक ड्रिल के मुख्य कंट्रोलर जिला अग्निशमन अधिकारी आर. के. यादव व महाप्रबंधक (प्रशासन) रविंद्र कुमार शर्मा रहे, जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी द्वारा सभी को आग को कंट्रोल करने से संबंधित मुख्य जानकारियां दी गई व मॉक ड्रिल के दौरान रही विशेषताओं एवं आवश्यक सुधारो पर प्रकाश डालते हुए पूरी टीम को निर्देशित किया गया तथा वर्तमान समय में आग के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और बताया कि जहां पर आग लगने की संभावनाएं हैं वहां पर पूरी सतर्कता बरती जाए।