गणितज्ञ रामानुज की जयंती पर अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एवं गणित प्रदर्शनी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती शशिकांत का स्मृति मंच एवं ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमैटी इकाई मुजफ्फरनगर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर सुभाष चंद्र अग्रवाल के द्वारा किया गया। शशिकांत स्मृति मंच के मुख्य संरक्षक इंजीनियर सुभाष चंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि स्मृति मंच निर्धन कन्याओं की शादी, गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति एवं शिक्षण सामग्री की मदद जैसे कार्यक्रमों से समाज सेवा के कार्य कर रहा है। स्मृति मंच के अध्यक्ष डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मंच के कार्यक्रम विदेश में भी बखूबी आयोजित किया जा रहे हैं। उपाध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ने बताया कि स्मृति मंच बालिका और महिलाओं के लिए भी अनेक योजनाएं चला रहा है। ऑल इंडिया एंटी करप्शन के नेशनल सेक्रेट्री राजकुमार रहेजा ने कहा कि उनकी संस्था बढ चढकर सामाजिक कार्य में भाग लेती है। गांधी कॉलोनी के जुझारू सभासद अमित पटपटिया ने भी इस अवसर पर बच्चों को शुभार्शीवाद दिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने किया। विद्यालय में आयोजित गणित प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सभासद अमित ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल चार्ट्स, प्रोजेक्ट और प्रश्नोत्तर की सराहना की। विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को शशिकांत स्मृति मंच की ओर से एक आकर्षक स्टेशनरी किट प्रदान की गई। प्रतियोगिता परीक्षा में चार छात्रों को स्मृति मंच की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गणित प्रतियोगिता के लिए भी विजेता छात्र-छात्राओं को आकर्षित पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति के अलावा विद्यालय के स्टाफ ने भी पूर्ण रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विकास आहूजा ने आए हुए सभी अतिथियों का एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। नकद पुरस्कार पाने वालों में आनंद शैलजा, अभिनव और धव गोयल के नाम उल्लेखनीय है।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर