मेरठ से मीडिया मेंबर परमजीत कौर ने महिला थाना प्रभारी से की मुलाकात।
मेरठ जनपद, थाना महिला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 15 अप्रेल, दिन सोमवार को दिल्ली क्राइम प्रेस कि टीम ने महिला थाना प्रभारी जी से ऑल इंडिया मेंबर परमजीत कौर ने शिष्टाचार मुलाकात की। दिल्ली क्राइम न्यूज़ ऑल इंडिया कि टीम से मेरठ एरिया एडवाइजर ठाकुर जगदीश सिंह कुशवाहा, विनोद चिकारा परतापुर, श्वेता जैसवाल, एडवोकेट गीता गर्ग, आदि मौजूद रहे,
मेरठ से मीडिया मेंबर परमजीत कौर ने महिला थाना प्रभारी से की मुलाकात
Genral
16/04/2024 10:00 AM 303

X
