मेरठ टीम लीडर्स मुजफ्फरनगर कार्यालय पर पहुंचे और नई योजना की जानकारी ली
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली क्राईम प्रेस के मुख्य कार्यालय पर मेरठ से रिपोर्टर शाहिद हसन, न्यूज सपोर्टर फौलाद कुरैशी पहुंचे और प्रेस रिपोर्टर एवं जोनल एडवाइजर निखिल सैनी से मेरठ टीम के कार्ड व वेलकम किट प्राप्त कर संस्था की नई योजनाओं की जानकारी ली।