INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारी क्षेत्र जनपद मेरठ के माधव पुरम में दिल्ली क्राइम प्रेस की मीटिंग

उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारी क्षेत्र जनपद मेरठ के माधव पुरम में दिल्ली क्राइम प्रेस की मीटिंग

आज मीटिंग में  जानकारी देते हुए शाहिद हसन जी ने  कहा आप लगन से काम करें , हम आपके साथ हैं , पत्रकार पत्रकार होता है जो जनता की आवाज बनाकर कार्य करता है,  गांव की बात शहर तक लाने का काम करता है और शहर की बात गांव तक ले जाने का काम करता है , पत्रकारों पर हो रहे आए दिन हमले और झूठे मुकदमे को देखते हुए सभी एकजुट होकर अपना काम लगन और ईमानदारी के साथ करें , , अपनी ताकत को मजबूत करें और पत्रकार रोज दूसरों की बातें अपने समाचार पत्र में दिखाते रहते हैं अपने चैनल में दिखाते रहते हैं जब अपनी मजबूती की बात आती है तो वहां पर भी सभी साथियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए , इसलिए वहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं  ने जल्द से जल्द मीटिंग को रेगुलर करने का आश्वासन दिया , और सभी अपनी टीम के साथ मिलकर ईमानदारी और लगन से मेहनत करते हुए    ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करें , जैसे आज फौलाद कुरैशी जी  के निवास स्थान पर यह बैठक हुई है ऐसी ही बैठक हर सप्ताह होनी चाहिए

 रिपोर्टर शाहिद हसन