INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर ब्लॉक खतौली में एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन की बैठक आयोजित

मुजफ्फरनगर ब्लॉक खतौली में एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन की बैठक आयोजित

बुआड़ा खुर्द, खतौली। ब्लॉक खतौली क्षेत्र के ग्राम बुआड़ा खुर्द में एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नीतू के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया, राष्ट्रीय महामंत्री मास्टर अमरपाल सिंह, और मास्टर सुरेश चंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ज्योति रविदासिया ने की,जबकि संचालन मास्टर अमरपाल सिंह द्वारा किया गया। बैठक में मिशन के पदाधिकारियों, कर्मठ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने एकता मिशन की भूमिका और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मास्टर सुरेश चंद ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन समाज में बुजुर्गों और महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान, नीतू ने मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को संगठन से जुड़ने और एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान, ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ, जैसे आवासीय योजनाएँ, पेंशन, रोजगार, विकलांग पेंशन, तथा रविदास समाज के लिए मंदिर और बारात घर की आवश्यकता को सामने रखा। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व उनके गाँव में इस प्रकार की बैठक नहीं हुई और आमतौर पर राजनीतिक दल केवल चुनावी समय में उनके बीच आते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया ने एकता मिशन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि संगठन समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्यरत है। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, आवासीय योजनाओं, पेंशन, शौचालय निर्माण, बारात घर और मंदिर निर्माण की दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।बैठक के समापन पर उपस्थित लोगों ने एकता मिशन के नारे – "हमारी एकता, हमारी पहचान" – के साथ संकल्प लिया कि वे समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे।

संवाददाता निखिल सैनी, सहयोगी मोनू सिंह