मेहनत और जुझारू कार्यकरताओं को भाजपा देती हैं बड़ा दायित्व - बेबी रानी मौर्या |
उत्तर प्रदेश (आगरा)से वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन की खास रिपोर्ट,
आगरा ग्वालियर रोड के किनारे पी एस गार्डन में, भाजपा जिला आगरा इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर, कैबिनेट मंत्री - बेबी रानी मौर्य के मंत्री बनने के 1 वर्ष के उपलक्ष में एक जन कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर, बाल विकास पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मोर्या का फूल माला एवं बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बेबी रानी मोर्या ने कार्यकर्ताओं के मध्य ओजस्वी उद्घोष मे बात करते हुए कहा कि "भाजपा फर्श वाले कार्यकर्ता को अर्श तक पहुंचाने का काम करती है। इसका सीधा उदाहरण आपके सामने हैं।बेबी रानी मोर्या ने ब्यूरो आरती यादव व मंडल ब्यूरो -अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि" मैं एक छोटी सी कार्यकर्ता थी। जिसे भाजपा ने उत्तराखंड के गवर्नर का दायित्व मुझे सौंपा। गवर्नर के बाद भाजपा के द्वारा मुझे आगरा ग्रामीण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई और आज मुझे एक मुख्य बाल पुष्टाहार मंत्रालय दिया गया है।

बेबी रानी मोर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "मुझे ऊंचाई तक ले जाने में आप जैसे ओजस्वी,गतिशील,विकासशील,उन्नतशील कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रही हैं। हमे एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए,जिससे पार्टी की गति, प्रगति पथ प्रशस्त हो।इस समारोह में क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।