INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं विजयदशमी पर संदेश

महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं विजयदशमी पर संदेश

मुजफ्फरनगर दिल्ली क्राइम प्रेस जिला एडवाइजर सतेंद्र सैनी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तथा विजयदशमी के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर मानवता, समानता और न्याय का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर राष्ट्र को आत्मनिर्भरता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा दी।   विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम साहस और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र को नई दिशा दें।  विशेष रूप से कहा कि जिस प्रकार महापुरुषों ने समाज और राष्ट्रहित के लिए अपने जीवन को समर्पित किया, उसी प्रकार आज पत्रकारों को भी निडर होकर जनता की आवाज़ उठाने का काम करना चाहिए। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि एक स्वतंत्र और सुरक्षित पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली ताकत है।
चाहे पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा की बात हो, स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी हो या फील्ड में काम करने के दौरान मिलने वाले संरक्षण  की बात हो इस पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए  , सतेन्द्र सैनी ने देशवासियों और पत्रकार साथियों से अपील की कि वे गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हुए सत्य, ईमानदारी और भाईचारे के मार्ग पर चलें। यही मार्ग समाज और राष्ट्र दोनों को मजबूत बनाएगा।


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी