INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को मीनाक्षी निगम ने अस्पताल में करवाया भर्ती

गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को मीनाक्षी निगम ने अस्पताल में करवाया भर्ती

  • ईडब्ल्यूएस कोटे से अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ दिलवाया कई यूनिट खून
  • समाजसेवी मीनाक्षी निगम ने ऑपरेशन में की मरीज की मदद

मोहित शुक्ला। समाजसेवी मीनाक्षी निगम ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक बुजुर्ग को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दी, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कई यूनिट खून की जरूरत है। मरीज की मदद के लिए मीनाक्षी निगम ने कई लोगों को मदद के लिए बुलाया और मरीज को खून दिलवाया, मीनाक्षी निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों ने करीब 16 यूनिट खून की डिमांड की थी जिसके बाद उन्होंने युसूफ, सलमान, हन्नी, पवन, मानू, मुन्ना, सौरभ और मुकेश की मदद से मरीज को रक्त दिलवाया।

 

 

 मरीज को खून देने आए मौजपुर निवासी सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई बार लोगों को खून दे चुके हैं। मरीज की हालत के बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद वे अपना काम छोड़कर मैक्स अस्पताल में मरीज को खून देने आ गए, सौरभ के साथ उनके दोस्त में भी मरीज को खून दिया है। आपको बताते चलें कि मीनाक्षी निगम पिछले लंबे समय से लोगों की सहायता करती आ रही है वे दिल्ली क्राइम प्रेस एनजीओ से जुड़ कर भी लोगों की सेवा करती हैं। इससे पहले मीनाक्षी कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ आर्थिक रूप से भी उनकी मदद कर चुकी हैं।