आज दिल्ली क्राइम के हेड ऑफिस में मीनाक्षी निगम जी का जोनल एडवाइजर रैंक अचीव हुआ जिसका सेलिब्रेशन बड़ी धूमधाम से केक काटकर मनाया और उनको ट्रॉफी एवं ₹5000 राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर स्टेट एडवाइजर मुकेश गुप्ता,एरिया एडवाइजर हनी ,न्यूज़ सपोर्टर नुसरत खान, साइना जी ,दिव्या जी,फैजा खान,ताहानी खान,अंजली,सिक्का ,नाज़नीन,अनिल कुमार,रानी आदि लोग मौजूद रहे।



