INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम प्रैस के सहयोग से लापता नाबालिग घर पहुंची

दिल्ली क्राइम प्रैस के सहयोग से लापता नाबालिग घर पहुंची

 

*दिनेश शर्मा/दिल्ली क्राइम प्रैस:* सनद रहे कि गुरूग्राम के कार्टरपुरी, पालम विहार से 9 अक्तूबर सोमवार को कोचिंग सेंटर से अपनी कोचिंग सायं 6.00 समाप्ति के पश्चात् हिना (बदला हुआ नाम) जब अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिवार वालों ने कुछ समय प्रतीक्षा करने के पश्चात् उसके कोचिंग सेंटर में जाकर पूछताछ की। कोचिंग सेंटर की अनभिज्ञता के पश्चात् हिना की सहेलियों के घर से जानने का प्रयास किया गया।

 

सभी ओर से निराश होने पर हिना के पिता उमेश गहिरा सेक्टर 22 स्थित अपने थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये। थाने में जाने से पूर्व उमेश गहिरा ने कन्नोज में अपनी बहन को फोन द्वारा हिना के लापता होने की सूचना दी। बहन ने दिल्ली क्राइम प्रैस के पाठक अखिलेश राजपूत से संपर्क किया। अखिलेश राजपूत ने व्हाटस्ऐप के माध्यम से सहायता की अपील की। ग्रुप के माध्यम से दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सह-कार्यकारी संपादक दिनेश शर्मा से अखिलेश राजपूत ने संपर्क करके नाबालिग कन्या के पिता उमेश गहिरा का फोन नंबर देने के साथ ही, सहायता करने की प्रार्थना की।

 

दिनेश शर्मा ने जब उमेश गहिरा से फोन पर बात की तो उस समय वह थाने में बैठे थे। दिनेश शर्मा के कहने पर उन्होंने थाना प्रभारी से बात करवाई। दिल्ली क्राइम प्रैस की ओर से दिनेश शर्मा ने थाना प्रभारी पर बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढ़ने के लिए जोर दिया। पुलिस विभाग की त्वरित कार्यवाही के कारण मात्र 10 घंटे के अंतराल पर, प्रातः 4.00 बजे हिना, सुरक्षित अपने माता-पिता के संरक्षण में पहुंच गई। सेक्टर 22 थाना क्षेत्र का पुलिस विभाग निःसंदेह बधाई के पात्र हैं। 

 

पुलिस विभाग की इस त्वरित कार्यवाही पर दिल्ली क्राइम प्रैस की ओर से सह-कार्यकारी संपादक दिनेश शर्मा, तहसील हेड व पत्रकार अशोक कुमार, पत्रकार पप्पू कुमार, पत्रकार नरेंद्र कुमार और पत्रकार मनीष कुमार ने सेक्टर 22 थाने में जाकर थाना प्रभारी राजबीर सिंह का दिल्ली क्राइम प्रैस की डायरी देकर विशेष रूप से धन्यवाद किया तथा पुलिस विभाग के साथ दिल्ली क्राइम प्रैस के सदैव सहयोगी बने रहने के वचन को दोहराया।