INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की मह्त्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति अभियान-फेज- 4’’का शुभारम्भ किया गया ।

 

माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की मह्त्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति अभियान-फेज- 4’’का शुभारम्भ किया गया ।

 

जनपद बरेली के माननीय जनप्रतिनिधिगण महोदय, श्रीमान् जिलाधिकारी बरेली महोदय व श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा गांधी उद्यान पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के तहत मिशन शक्ति अभियान फेज-04 (शक्ति दीदी अभियान) की जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया । 

           इसी प्रकार की रैलियों का शुभारम्भ करते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से मिशन शक्ति चतुर्थ चरण का शुभारम्भ आज किया गया है एवं उसी के साथ-साथ सभी 75 जनपदों में जनपदीय रैली का आयोजन किया जाना था जिसके क्रम में आज का कार्यक्रम किया गया है ।

    विभिन्न महिला सम्बन्धी सरकारी इकाईयों द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मी व अन्य विभागों की महिलाएं, एम्बुलेंस, महिला पीआरवी के अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुये। इसी के साथ बड़ी संख्या में स्कूलों की बालिकाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया । यह जागरुकता रैली गांधी उद्यान से प्रारम्भ होकर विकास भवन रोड़ होते हुए अग्रसेन पार्क मार्ग से धनवतंरी अस्पताल चौराहा से संजय कम्प्यूनिटी हॉल पर जाकर सम्पन्न की गयी।  

            रैली को हरी झण्डी दिखाने से पहले सभी महानुभावों द्वारा रैली में शामिल बालिकाओं / महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से परिचित करते हुये महिला सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के प्रति प्रोत्साहित किया । 

           रैली समाप्त होने के उपरान्त संजय कम्यूनिटी हॉल बरेली में उपस्थित महानुभावों / उच्चाधिकारीगण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/बालिकाओं को सम्मानित किया गया एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न महिला कल्याण संबंधी योजनाओं के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया। 

          प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि की अवधि में सभी विभागों द्वारा महिलाओं/बालिकओं पर केन्द्रित योजनाओं पर बल देते हुये जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

            “मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत वरिष्ठ पुलिस बरेली के निर्देशन में जनपद में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्रों में एण्टी रोमियों टीमों द्वारा शारदीय नवरात्रों में ‘‘शक्ति दीदी’’ द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, शारदीय नवरात्रों के दौरान सभी बड़े पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास शक्ति दीदी डियूटी पर नियुक्त रहेंगी, जिससे महिलाओं/बालिकाओं को किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न न हो एवं महिला चौपाल के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगी तथा इसके साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामो में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति” व ‘‘शक्ति दीदी’’ के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया जायेगा तथा महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा/1930 साइबर हेल्पलाइन के बारे में जानकारियां दी जायेंगी । 

इस कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार, माननीय विधायक सदर श्री अरूण कुमार, माननीय विधायक कैण्ट श्री राजेश अग्रवाल, माननीय विधायक बिथरी चैनपुर श्री राघवेन्द्र शर्मा, माननीय मेयर बरेली श्री उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्य़क्ष श्रीमती रश्मि पटेल, जिलाधिकारी बरेली श्री रवीन्द्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली श्री घुले सुशील चन्द्रभान, श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी श्री जगप्रवेश, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, डीपीओ मोनिका राणा, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मुकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्रीमती श्वेता कुमारी यादव , क्षेत्राधिकारी आंवला, डॉ0 दीपशिखा अहिबरन सिंह, अपर नगर आयुक्त, बरेली एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।