मिशन वंदे मातरम् दा ट्रस्ट द्वारा किया गया रक्तदान का आयोजन।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा शाहपुर में दिनांक 21 जनवरी, दिन रविवार को मिशन वंदे मातरम् दा ट्रस्ट एवं मुजफ्फरनगर राउंड टेबल द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में श्री बाला जी धाम सेवा समिति एवं समस्त राम भक्त रहे। कार्यक्रम का आयोजन सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम, शाहपुर मुजफ्फरनगर में हुआ। रक्तदान में कुल 101 रक्तदाताओं ने भाग लिया। रक्तदान कार्यक्रम में कवरेज करने पहुंचे दिल्ली क्राईम प्रेस से निखिल सैनी ने भी अपने जीवन का प्रथम रक्तदान किया। साथ ही रक्तदान मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी भाग लिया। ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।