INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बौटरी चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बौटरी चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश ।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर  लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में आज  बिलासपुर कट के पास जंगल में थाना नई मण्डी पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर बैटरी चोर अभियुक्त को घायल  गिरफ्तार करते हुए मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी की गयीं 23 बैटरी, घटना में प्रयुक्त 01 सैन्ट्रो कार व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है । घायल  गिरफ्तार अभियुक्तको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जनपद मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी से  उ0नि0 श्री संजय कुमार  टीम के साथ जौली रोड पर चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान बिलासपुर कट की तरफ से 01 कार आती दिखाई दी जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस को देखकर कार सवार, कार को वापस मोड़कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर कार का पीछा किया गया । इसी दौरान सूचना पर सामने से उ0नि0 श्री जयप्रकाश भास्कर मय टीम के आ गए । दोनो तरफ से पुलिस को देखकर कार सवारों द्वारा कार को नींव भरी हुई महागौरी कॉलौनी की तरफ मोड़कर भागने लगे जहाँ पर दीवार से टकराकर कार रुक गयी । तभी कार में सवार दो बदमाश कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी , परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । इस पर पुलिस टीम द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया गया तथा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी ,  जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा अँधेरा व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।
जावेद पुत्र इलियास निवासी ग्राम लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ  , 23 बौटरी मोबाईल टावरों से चोरी की गयी  ,1 सैन्ट्रो कार , 1 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनके द्वारा खतौली, बुढाना, फुगाना तथा आसपास के जनपदो में विभिन्न स्थानों पर मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल , गिरफ्तार अभियुक्त विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी