INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजय संकल्प शंखनाद महारैली में संबोधन

*छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजय संकल्प शंखनाद महारैली में संबोधन* 

विजय संकल्प शंखनाद महारैली के संबोधन में अंबिकापुर में मोदी जी ने अपने भाषण में कहा भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया था तब अम्बिकापुर में ही आपने लालकिला बनाया था और कांग्रेस का ईगो सिस्टम है आए दिन मोदी पर हमला करने के लिए जगह ढूंढते रहते हैं उस पूरी टोली ने उस समय मुझपर बड़ा हमला बोल दिया था ये लालकिला कैसे बनाया जा सकता है अभी तो प्रधानमंत्री का चुनाव बाकी है और ये लालकिला का दृश्य बनाकर के वहां से सभाकर रहे है याने कि तूफान मचा दिया था बात का बतंगड़ बना दिया था 

लेकिन आपकी सोच से वही मोदी लाल किलातक पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश दिया।

और उन्होंने यह भी कहा कि शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार शहजादे के पिताजी के भी सलाहकार उन्होंने उस समय क्या कहा था और यह परिवार उन्ही का बात मानता है उन्होंने कहा था ये हमारा देश का जो मिडिल क्लास है मध्यमवर्गीय लोग हैं जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर अधिक टैक्स लगना चाहिए जिन्होंने पब्लिकली कहा है अब यह लोग उनसे भी अधिक एक कदम आगे चले गए हैं अब कांग्रेस का कहना है की माता-पिता से मिलने वाले विरासत में भी टैक्स लगाए आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं वह आपकी बच्चों को नहीं मिलेगी बल्कि कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा यानी कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भीऔर जिंदगी के बाद भी

उन्होंने और भी कहा आपने देखा है अंबिकापुर से दिल्ली के लिए ट्रेन चली तो कितनी सुविधा हुई है साथियों 10 साल में गरीब कल्याण आदिवासी कल्याण के लिए हमने कितना कुछ किया लेकिन यह तो ट्रेलर है आने वाले 5 साल में बहुत कुछ करना है सरगुजा तो स्वर्ग की बेटी है यहां प्राकृतिक सौंदर्य भी है कला संस्कृति भी है बड़े मंदिर भी हैं हमें इस क्षेत्र को और भी आगे ले जाना है।

राजाराम कुशवाहा के साथ 

संजीत कुमार शर्मा 

दिल्ली क्राइम प्रेस 

जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़