वैष्णो देवी आपदा के पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए मोहन प्रजापति
मुज़फ्फरनगर- वैष्णो देवी भूस्खलन आपदा में रामपुरी मोहल्ले के 6 लोगों की मौत से हर कोई दुखी हे वहीं पीड़ित देशराज प्रजापति के घर की हालात भी बेहद ही दयनीय हे वहीं अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपने संगठन की ओर से पीड़ित देशराज प्रजापति परिवार को आर्थिक मदद के रूप में दस हजार रुपए नगद देकर व मकान बनाने के लिए 50 कट्टे सीमेंट व बालू रेत देने की घोषणा की। वही उन्होंने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया और कहा कि इस परिवार के लिए व हमेशा खड़े रहेंगे। वहीं यूपी सरकार द्वारा भी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी पीड़ित परिवार के एक एक व्यक्ति को देनी चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ नेता रामनिवास प्रजापति एडo, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, समाजसेवी डॉo राजवीर सिंह प्रजापति, नगर अध्यक्ष सोनू प्रजापति, समाजसेवी सचिन प्रजापति, गुरमीत रोधीया, विनोद प्रजापति, इंद्रमल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।