साबरकाठा जिले के इडर खेडब्रह्मा हाइवे पर हादसे मे 15 से ज्यादा लोग घायल
गुजरात साबरकाठा जिले के इडर खेड़ब्रह्मा हाईवे पर रात्रि के समय एक भीषण दुर्घटना हुई है। एक जीप के ट्रक के पीछे घुसने से भयानक हादसा हो गया है जानकारी मिल रही है कि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं ट्रक के पीछे जीप टकराने से जीप में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को ईडर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें वडाली और ईडर रेफर किया गया है।108 समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और गोजारा हादसे के कारण राज्य राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि जीप में 40 से ज्यादा मजदूर सवार थे ईडर तरफ से अपने घर जाते वक्त 40 से ज्यादा मजदूर हादसे का शिकार हो चुके हैं। निजी वाहनों में ओवरलोड यात्रियों से सिस्टम पर सवाल ऐसी मौत की सवारी के खिलाफ दुर्घटनाओं को लेकर एक बार फिर स्थानीय सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं। साबरकांठा जिले में एक मौत का सफर हादसे का शिकार हो गया है और अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.प्रारंभिक जानकारी मिली है कि जीप में 40 से अधिक यात्री सवार थे
रिपोर्टर जितुभा राठौड़ साबरकांठा गुजरात