INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बडौत मार्ग पर ट्रैक्टर व बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की मौत

बडौत मार्ग पर ट्रैक्टर व बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की मौत

शान्ति सागर कन्या इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर बाइक सवार की मौत।
बागपत जनपद के छपरौली में बड़ौत मार्ग पर शांति सागर कन्या इंटर कालेज के सामने ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से बाइक सवार हेड़ कांस्टेबल राहुल (30) निवासी चौधरान पट्टी की मौत हो गई। जो सहारनपुर एलआईयू में तैनात था। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा किया तो भवन निर्माण सामग्री से लदी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक भाग गया।
कस्बे की पट्टी चौधरान का रहने वाला हेड़ कांस्टेबल राहुल वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। जो वर्तमान में सहारनपुर एलआईयू में तैनात था। हेड़ कांस्टेबल राहुल होली पर्व के लिए 12 मार्च को छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बताया कि रविवार की सुबह राहुल बाइक लेकर बड़ौत की तरफ जा रहा था।

जैसे ही शांति सागर कन्या इंटर कालेज के पास पहुंचा ।तो सामने से आ रही भवन निर्माण सामग्री से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने की वजह से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है। कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।इकलौता बेटा था राहुल, पिता को दिखाई नहीं देता।
चौधरान पट्टी में रहने वाले हेड़ कांस्टेबल राहुल अपने पिता का इकलौता बेटा था। उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी। लेकिन बच्चा नहीं हुआ। राहुल के पिता सुक्रमपाल पेशे से किसान है। और कई साल पहले उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। राहुल अपनी ड्यूटी के साथ छुट्टी लेकर घर की जिम्मेदारी का भी निवर्हन कर रहा था। उसकी मौत से पट्टी चौधरान में शोक छाया हुआ है।


रिपोर्टर : - महेश कुमार प्रजापति।