INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर ; ड्राईवर बनकर 15 लाख रुपए की चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर ; ड्राईवर बनकर 15 लाख रुपए की चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार।

 

निखिल सैनी, संवाददाता। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र छपार पुलिस ने गाडी से कैश चोरी होने की घटना खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि दिनांक 28 फरवरी को थाना छपार में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके अनुसार एक व्यक्ति जिसका नाम गुरुवचन है उसको रुपये लेने दिल्ली चादनी चौक जाना था। गुरुवचन को गाडी चलाना नहीं आता था इसलिए उसने जिला हरिद्वार थाना भगवानपुर, चुडियाला के निवासी दीपक पुत्र मामचन्द को साथ लिया जोकि गाडी चलाना जानता था। दीपक  ने अपने दोस्त अजय व विजय को रुपयो के बारे में बताकर रुपये चोरी करने की योजना बनाई थी और दिल्ली से वापस आते समय आरोपी दीपक ने रामपुर तिराहे पर शराब के ठेके पर शराब लेने के बहाने से गाडी रोक ली और गुरुवचन को शराब लेने के लिये भेज दिया था जिसके बाद योजना के अनुसार गाडी खुली छोडकर आरोपी दीपक खुद भी गुरुवचन के पीछे पीछे चल दिया इसी दौरान दीपक के साथी अजय व विजय ने गाडी में रखा 15 लाख रुपयों का बैग चोरी कर लिया था। जिसके बाद दिनांक 03 मार्च दिन बृहस्पतिवार को आरोपी दीपक व ग्राम हद्दीपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार के निवासी उसके दोस्त अजय पुत्र अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इनके कब्जे से चोरी के 13 लाख 77 हजार रूपये भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों का एक साथी विजय पुत्र संजय जो की चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार का निवासी है फिलहाल वांछित है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के योजना का खुलासा कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना छपार से एसआई विनीत कुमार, मानवेन्द्र सिंह भाटी, कांस्टेबल राहुल, शिवम, प्रशान्त चौधरी व अनीस खां का सराहनीय सहयोग रहा है।