INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर कारागार प्रशासन और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल।

मुजफ्फरनगर कारागार प्रशासन और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल।

डी जी आनंद कुमार ने जेल अधीक्षक  सीताराम शर्मा को उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

महेश कुमार प्रजापति रिपोर्टर।



लखनऊ।माननीय राज्य मंत्री जी (स्वतन्त्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में कारागार मुख्यालय, लखनऊ में आज समस्त परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षकों तथा कारागार वरिष्ठ अधीक्षकों/अधीक्षकों की आयोजित समीक्षा बैठक में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में सुधारात्मक दिशा में विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए आनन्द कुमार, (आई0पी0एस0) पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। यह सम्मान प्राप्त होने की सूचना पर जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में स्टाफ द्वारा खुशी का माहौल रहा। सभी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को बधाई सम्प्रेषित करते हुये आशा जताई कि भविष्य में भी उनके अत्यन्त सुधारात्मक कार्याें एवं प्रयासों के लिए उन्हें इसी प्रकार प्रोत्साहित एवं उत्साहित करने के उद्देश्य से मनोबल को बढाते हुये सम्मानित किया जाता रहेगा।विदित हो कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जब से मुजफ्फरनगर कारागार की कमान सम्भाली है, तब से लेकर आज तक अभूतपूर्व परिवर्तन यहां हुये है। जेल प्ैव्  प्रमाणित होने के साथ-साथ सुधारात्मक दिशा में बडी तेजी के साथ आगे बढी है तथा बंदी सुधारगृह के परिप्रेक्ष्य में बंदियों के कल्याण, उत्थान एवं सुधार की दिशा में हुये परिवर्तन हर जगह सराहे गये। इसी सन्दर्भ में आज जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को बेहतर एवं सराहनीय कार्यशैली के चलते श्री आनन्द कुमार, (आई0पी0एस0) पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित  किया गया, जो मुजफ्फरनगर कारागार एवं जेल प्रशासन के लिए अत्यन्त हर्ष एवं उल्लास का विषय है तथा सभी अधीनस्थ इस सम्मान से अभिभूत एवं प्रशन्नचित है तथा जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।