राष्ट्रपती साहब (भारत सरकार)को उमरखेड उपविभागीय अधिकारी द्वारा मुफ्ती सलमान अज़हरी साहब की बा इज़्ज़त रिहाई के लिये अहले सुन्नत खिदमत कमिटी उमरखेड व इंडियन मुस्लिम असोसिएशन ने दिया निवेदन .
मुफ्ती सलमान अज़हरी को गुजरात और मुंबई ATS की टीम ने 4 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया है। जिसके विरोध में अहले सुन्नत खिदमत कमिटी उमरखेड व इंडियन मुस्लिम एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उनके ऊपर आरोप है कि गुजरात के जूनागढ़ में जो विवाद है था उसमें समुदाय के खिलाफ, किसी धर्म के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात की है। ज्ञापन देने वालों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नियमो का पालन ना करते हुए मुफ्ती सलमान अज़हरी को बिना किसी अरेस्ट् वारेंट के गिरफ्तार किया गया है। जिसमे मुफ्ती सलमान अज़हरी को शुक्रवार तक ब इज्जत रीहाई के लिये अहले सुन्नत खिदमत कमिटी उमरखेड व इंडियन मुस्लिम असोसिएशन ने निवेदन दिया। इस वक्त उलमा अहले सुन्नत ,मौलाना सय्यद अहमद रजा साहब, मौलाना अय्युब साहब, हाफिज़ जावेद रजा नूरानी , नईम रजा , मौलाना बद्रुल इस्लाम हाफिज़ जाहेद और अहले सुन्नत खिदमत कमिटी उमरखेड के सचिव सज्जाद खान ,सहसचिव दानीश खतीब ,उपाध्यक्ष नेहाल रजा , सदस्य शेख अलीम ,शेख नईम,उमरखेड व इंडियन मुस्लिम असोसिएशन के अध्यक्ष रहमत जगिरदार मौजुद रहे।