INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, प्रेस वार्ता कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

मुजफ्फरनगर डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, प्रेस वार्ता कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 

निखिल सैनी, संवाददाता। मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। उन्होने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का 78वॉ स्वतन्त्रता दिवस मना रहे है। सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम सभी को जिन महापुरूषों/अमर शहिदों की वजह से आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। सभी अपनी आजादी के महत्व को समझे चाहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करे। केशवपुर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चो एवं अध्यापको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि आजादी से पहले देश कैसा था, इस समय कैसा है, आज हमारा देश टैक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर उन्होने सभी अधिकारियो/कर्मचारियो से कहा कि सभी को अपने पद की गरिमा रखते हुए आम-जन की जो भी समस्या आती है, उनका पूर्ण इमानदारी से ससमय निस्तारण करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने भी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।