मुजफ्फरनगर : एक साल से वांछित चल रहे आरोपी को भोपा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र भोपा पुलिस ने करीब 01 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे आज दिनांक 29 दिसंबर, दिन बृहस्पतिवार को भोपा पुलिस टीम से इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार व राम प्रकाश के सराहनीय प्रयास द्वारा ग्राम सिकरी तिराहा कस्बा भोकरहेडी से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा व 02 कारतूस भी बरामद किए गए है। आरोपी थाना क्षेत्र भोपा का निवासी है जिसका नाम भूपेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह है।