मुजफ्फरनगर में मिले 4 टाइम बम, मास्टरमाइंड गिरफ्तार।
2013 के मुज़फ्फरनगर दंगे में भी सप्लाई किए थे हथियार।
निखिल सैनी, रिपोर्टर। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काली नदी पुल के पास चरथावल रोड पर दिनांक 16 फरवरी को एसटीएफ उ.प्र. को टाईमर बम बनाने वाला मास्टर माइण्ड जावेद 04 अदद टाइमर बोटल बम (आई.ई.डी) के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जावेद पुत्र जरीफ अहमद, मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर का निवासी है। आरोपी को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल रोड, काली नदी के पुल से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम जावेद है वह काली नदी के न्याजूपुरा पुल के पास आने वाला है, जिसके पास कुछ संदिग्ध सामान है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर उसकी निशादेही पर एक व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ा है। तलाशी पर उसके कंधे पर लटके नीले रंग के बैग को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर एक कैम्पस शूज का डिब्बा मिला, जिसके अन्दर 04 टाईमर बोतल बम (आईईडी) मिले, जिस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तत्काल बम डिस्पोल स्क्वायड को मौके पर आने को कहा गया तथा इस सम्बन्ध में आईबी, इन्टेलीजैस, एटीएस के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को भी तद्नुसार अवगत कराया गया।
बम डिस्पोजल स्क्वायड ने निष्क्रिय किए चारों बम मेरठ से बम
डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर आया और बरामद 04 बोतल बम (आईईडी) का उनके द्वारा निरीक्षण कर अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल से करीब 200 मी. काली नदी पुल से न्याजूपुरा के जंगल में (सैफ डिस्पोजल एरिया) गये, जहाँ उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि यह 04 बोतल बम आईईडी है, बोतल के अन्दर गन पाउडर-999, लोहे की छोटी गोलियाँ, रूई, पीओपी आदि है। यह बोतल बम आईईडी उसने इमराना पत्नी आजाद निवासी ग्प्रम-बन्तीखेडा, थाना बाबरी, जनपद शामली हॉल पता-198/30 कालीनदी पुलिस के पास प्रेमपुरी, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर के कहने पर स्वयं तैयार किया गया। यह ग्लुकोज की बोतलें डाक्टरों से व लोहे की गोलियाँ साईकिल की दुकान व घड़ी की मशीन घड़ी की दुकानों से लेता था। इमराना ने उसे बोतल बम तैयार करने के लिये 10 हजार रूपये पहले दिये थे तथा 40 हजार रूपये बाद में बम देते समय देने को कहा था। वह आज इन तैयार बोतल बम आईईडी को इमराना उपरोक्त को देने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया।
बोतल बम आईईडी बनाने के बारे में मजीद पूछताछ पर बताया कि उसके चाचा मौ० अरर्शी पुत्र खलील नि० मिमलाना रोड, रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर जो पटाखे बनाने का काम करते है, उनके यहां पर रहकर उसने बारूद व बोतल बम (आईईडी) बनाने का काम सीखा तथा कुछ जानकारी उसने यू-ट्यूब व इन्टरनेट के माध्यम से हासिल की थी। इन टाईमर बोतल बम (आईईडी) का कहां प्रयोग करना था इसके बारे में इमराना उपरोक्त ही जानती है।
-- नेपाल से भी जुड़े हैं आरोपी के तार
जावेद का भाई अमेरिका के न्यूयॉर्क में काम करता है।
पूछताछ में जावेद ने यह भी बताया कि उसकी माँ का नाम नीतू है, जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमाण्डू की रहने वाली है, उसके पिता नेपाल घूमने गये थे वहीं पर उनकी जान-पहचान हुई और उन्होने वही पर शादी कर ली। यह 02 भाई व 01 बहन है, जिनका जन्म नेपाल में ही हुआ था। उसकी बहन की शादी नेपाल में ही हुई है तथा उसका भाई अमेरिका के न्यूयार्क में रहकर एमसीआर शॉपिंग स्टोर पर काम करता है। उसकी नर्सरी से कक्षा 7 तक की पढाई नेपाल में ही हुई इसके बाद वहं अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया।