INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा।

मुजफ्फरनगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा।

 

निखिल सैनी/पत्रकार : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 03 जून दिन शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा बेहद सफल रहा, दिनभर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आया। मुजफ्फरनगर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी 2024 के चुनाव पर चर्चा करने के साथ साथ, उड़ीसा में हुए रेल हादसे पर भी शोक व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन भी रखा गया। मुजफ्फरनगर गांधी नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया और मुजफ्फरनगर में हुए दंगे पर चर्चा करते हुए कहा की बीजेपी सरकार के चलते ना केवल मुजफ्फरनगर में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार का दंगा नहीं हुआ, डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही साथ बताया कि उत्तर प्रदेश के 25 जिले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के अंतर्गत आते हैं और बाकी 25 जिले मेरे अंतर्गत आते हैं जिनमें मुजफ्फरनगर भी शामिल है, इसी के साथ बताया आज के समय में भारत में लोकतंत्र है जिसमे हमारे सरकार यानी बीजेपी सरकार के कार्यकर्ता अपनी उपलब्धियां उजागर करते है तो विपक्ष सरकार के कार्यकर्ताओं और नेताओं को को हमारी सरकार के चलते ना होने वाले अच्छे कार्यों के विषय में अभिव्यक्ति करने का पूर्ण अधिकार है, जिससे सरकार को सुशासन में सहायता मिलती है।