आज मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार आ.श्री दुर्गाशंकर मिश्रा ने तालबेहट के भारतगढ़ दुर्ग सहित अन्य पर्यटन स्थलों का किया निरीक्षण एवं भीतरकोट हजारिया महादेव के किये दर्शन। भारतगढ़ दुर्ग एवं मानसरोवर पर विकास/सौंदर्यीकरण कार्य कराने के लिए एक ज्ञापन भेंट कर उनसे किया आग्रह। इसके साथ ही माताटीला में खाली पड़ी भूमि पर 'जीव संरक्षण केंद्र' बनाने के लिए गौभक्त श्री राजेन्द्र शर्मा स्वदेशी के साथ की गई मांग। मा. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मौके पर ही पर्यटन विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए दिये निर्देश |
