हिम्मतनगर मे मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा डीएपीएस स्कूल में पहली बार एक्टिव उम्माह स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया।
साबरकांठा हिमतनगर जिसमें अध्यक्ष डॉ. एम. एम.सुरती एवं सचिव डॉ.सरफराज काजी एवं डॉक्टर्स स्पॉट्स कमेटी ने बहुत अच्छे से आयोजन किया।पूरे दिन पुरुष, महिला एवं बच्चों के लिए क्रिकेट वॉलीबॉल, लंगड़ी, बैडमिंटन, गिल्लीडांडा मराडी, सातोलिउ, लेमन-स्पून, रसाखेच जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में 195 डॉक्टर परिवार ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।इस कार्यक्रम में डीएपीएस स्कूल के डायरेक्टर मौलाना सैफुद्दीन और उनकी टीम ने भरपूर सहयोग किया.एचएमडीए ग्रुप के अध्यक्ष एवं सचिव तथा समिति के चिकित्सकों एवं मित्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
दिल्ली क्राइम रिपोर्टर
जितुभा राठोड़ के साथ सदस्य डॉ। मोहम्मद नईम पोथिगरा साबरकांठा