मुजफ्फरनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक शातिर साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो गरीब और भोले-भाले लोगों के बैंक खाते और सिम कार्ड खुलवाकर उन्हें धोखाधड़ी में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शामली बाईपास पर शाहपुर कट के पास से दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित तोमर पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम बामनौली, थाना दोघट, जिला बागपत के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 26 सिम कार्ड, 32 एटीएम/डेबिट कार्ड, 5 मोबाइल फोन, पासबुक, चैक, आधार कार्ड, डायरी, मोहर, एक ग्रैंड I-10 कार और नकद 2,540 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे फेसबुक के माध्यम से पैसे कमाने का लिंक मिला था। इसके बाद वह टेलीग्राम चैनल से जुड़ा जहां उसकी बातचीत केलविन नामक व्यक्ति से हुई। केलविन ने उसे ऑनलाइन गेमिंग के लिए खाते उपलब्ध कराने पर 25-30 हजार रुपये कमीशन देने का लालच दिया। आरोपी ने इसी के चलते कई लोगों के बैंक खाते और किट बनवाकर गुजरात और चेन्नई जैसे स्थानों पर भेजे तथा कुछ खाते अपने पास रखे।
बरामद डायरी में दर्ज खातों से जुड़े 79 मामलों में करीब 5 करोड़ 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 30/2025, धारा 318(4), 336(3), 338, 339 बीएनएस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले खुलासा इंदु सिद्धार्थ एसपी क्राइम व सीओ मंडी राजू कुमार साव ने किया।
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति