INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर- पुलिस ने मुठभेड के दौरान पांच शातिर दबोचे। डकैती, लूट, चोरी व मर्डर की 4 घटनाओं एक साथ किया खुलासा

मुजफ्फरनगर- पुलिस ने मुठभेड के दौरान पांच शातिर दबोचे। डकैती, लूट, चोरी व मर्डर की 4 घटनाओं एक साथ किया खुलासा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सीओ बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी व प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में दोनों थानों की पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गुड वर्क करते हुए 4 फरवरी, मंगलवार की रात को डकेती की योजना बना रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मंधेडा रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक घायल हुआ। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नकाब पोस द्वारा थानाक्षेत्र भोपा के एक घर में घुसकर पति-पत्नी, बेटे व नोकर को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर व डीवीआर आदि की लूट की घटना हुई थी। थाना शाहपुर के ग्राम हरसौली में भी लुट के प्रयास में हरसौली निवासी की मृत्यु इन्होंने की थी, ग्राम निरमाना में सुनार की दुकान से चोरी हुई थी, गांव बसीकला में मकान से चोरी हुई थी। जिन घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज थी जिनको आधार मानकर थाना शाहपुर, थाना भोपा व एसओजी पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद अब 4 फरवरी को मुखबिर की सूचना के अनुसार इन चारों घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य मंधेडा रजवाहे के पास डकेती की योजना बना रहे हैं। जिस सूचना पुलिस ने बदमाशों की घेराबन्दी की तथा आत्मसर्मपण हेतु चेतावनी भी दी। बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया और पुलिस टीम पर फायरिंग की, तब मुठभेड़ के दौरान इन सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में जनपद मेरठ के थाना क्षेत्र फलावदा, ग्राम निहोरी का रिंकू पुत्र चमन सिंह, शिवम उर्फ टीटी पुत्र महकार, आदित्य पुत्र मिंटू, महालका निवासी वंश पुत्र विक्की व जनपद हापुड के थाना क्षेत्र बाबूगढ, ग्राम मुक्तेसरा का पंकज पुत्र जयवीर शामिल है। जिनको पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए इनके पास से तमंचे कारतूस, सोने चांदी का सामान, स्पलैण्डर मोटर साईकिल, दो बैग- सीरिंज, प्लास्टिक टाय लाक, मंकी कैप, डाक्टर टेप, मास्क, इंजेक्शन डायजापाम, दस्ताने से भरा हुआ, ताला तोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला पेंचकस व चाबियां आदि और साथ ही 14 हजार 7 सौ पचास रुपये नगद भी बरामद किए गए है।

संवाददाता- निखिल सैनी