INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

नववर्ष के जश्न पर मुजफ्फरनगर पुलिस हाई अलर्ट मोड में, बाजारों से चौराहों तक कड़ी निगरानी

नववर्ष के जश्न पर मुजफ्फरनगर पुलिस हाई अलर्ट मोड में, बाजारों से चौराहों तक कड़ी निगरानी

मुजफ्फरनगर नववर्ष-2026 के अवसर पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। जनपद के प्रमुख बाजारों, चौराहों, होटल, मॉल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सभी पुलिस अधीक्षकगण के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। ब्रीथ एनालाइजर की सहायता से जांच की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे हुड़दंग और अराजकता फैलाने वालों की पहचान कर समय रहते कार्रवाई की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनपदवासियों को नववर्ष-2026 की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि नया साल शालीनता और मर्यादा के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि तेज आवाज में डीजे बजाने से बचें और ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों का पालन करें। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग और स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल-112 पर देने की अपील की। उन्होंने बताया कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए सादे कपड़ों और वर्दी में पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। एसएसपी ने सभी जनपदवासियों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने और आपसी सद्भाव के साथ नववर्ष मनाने की अपील की।

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी